बिलासपुर: संयुक्त कला मंच के बैनर तले IMA भवन में 5 नवंबर को होगा शास्त्रीय नृत्य संगीत संध्या ‘धरोहर” का आयोजन

बिलासपुर // संयुक्त कला मंच द्वारा भारतीय कला संस्कृति की धरोहर को जनमानस के सामने रखकर उन्हें कला संस्कृति से जोड़ने के लिए संगीत संध्या ‘धरोहर’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सीएमडी कॉलेज के पास स्थित आईएमए भवन में 5 नवंबर की शाम को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संयुक्त कला मंच के साहिल सिंह ने मीडिया को दी।

 

उन्होंने बताया कि संयुक्त कला मंच बिलासपुर द्वारा हमारी भारतीय शास्त्रीय संगीत कला के प्रचार-प्रसार एवं उत्थान हेतु यह आयोजन किया जा रहा है।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ दरबार के प्रसिद्ध नृत्याचार्य एवं वरिष्ठ गुरु रामलाल, अध्यक्षता कला गुरु पंडित सुनील वैष्णव, विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीमती सुप्रिया भारतीयन, डॉ अंशुमन जैन होंगे।

 

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकार, बिलासपुर शहर के गायक साहिल सिंह ठाकुर द्वारा गणेश वंदना, रायगढ़ घराने के प्रसिद्ध कथक गुरु भूपेंद्र बरेठ का कथक नृत्य , मास्टर युवराज सिंह लोनिया का शास्त्रीय गायन, देश-विदेश में विख्यात तबला वादक श् सुरजीत सिंह ( मुंबई ) का तबला वादन, प्रसिद्ध गायक नरेंद्र पाल सिंह निंदर का शास्त्रीय गायन, जिसमें दीपक साहू तबला, उस्ताद शफीक हुसैन सारंगी, अशोक कर्म तबला, लाला राम लोनिया हारमोनियम दिलावर सिंह लोनिया हारमोनियम संगत कलाकार के रूप में अपना योगदान देंगे।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर में संचालित कार्तिक कथक नृत्य केंद्र मंगला, राग मंच संगीत विद्यालय इमलीपारा, मां वीणा वादिनी संगीत विद्यालय रतनपुर, बिलासपुर के प्रसिद्ध संगीतज्ञ दिलावर सिंह लोनिया आदि ने मिलकर संयुक्त कला मंच नाम देकर इस आयोजन को आयोजित कर रहे हैं ।

बिलासपुर: संयुक्त कला मंच के बैनर तले IMA भवन में 5 नवंबर को होगा शास्त्रीय नृत्य संगीत संध्या ‘धरोहर” का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *