कोरबा // कटघोरा थाना में लम्बे समय से पैर जमाये एवं लगातार सुर्खियों में रहने वाले प्र.आ. संदीप पाण्डेय का दिनांक 08/11/2023 को कोरबा पुलिस अधीक्षक में लिखित शिकायत कर कोरबा जिला से तत्काल हटाने एवं उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया है,जिसमें शिकायत कर्ता पुनीत कुमार दुबे पिता सुरेश कुमार दुबे निवासी कसनिया(कटघोरा) ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है की संदीप पाण्डेय के द्वारा मेरे खिलाफ झूठी शिकायत करवाकर 25000/रूपये की मांग किया गया, जिसमें मेरे द्वारा 5000 / फ़ोन पे के माध्यम से लिया गया और उक्त पैसो को लेकर मेरे द्वारा नहीं दिया गया तो तुमको जेल भेज दूंगा कहकर धमकाया जाता है।जिससे मै बहुत डरा व अत्यंत भयभीत हु, अपने किसी भी पहचान वालों का नंबर देकर उनके नम्बरों पर फ़ोन पे करने के लिए बोला जाता है। क्योंकि उक्त ब्यक्ति कानून का जानकार है इसलिए किसी अन्य लोगो के माध्यम से रकम की मांग करता है।
यह कि संदीप पांडे के द्वारा खुले आम रेत माफिया, कोयला चोरी, डीजल चोरी कराकर अवैध वसूली की जा रही है, संदीप पांडे चुनाव को भी प्रभावित कर सकता है क्योंकि बी. जे. पी. पार्टी से जुड़ा हुआ है। जिससे चुनाव में अपने चहेते पार्टी को फायदा पहुंच सकता है।