बेलतरा विधानसभा // प्रचार का आज अंतिम दिन था सभी पार्टी अपना आखरी चुनावी प्रचार बड़े ही मन से पूरी ताकत से अपने अपने क्षेत्र में किए।इसी क्रम में बेलतरा विधानसभा में विजय केसरवानी ने भी अपनी आखिरी चुनावी ताकत अपने वार्ड नंबर 52 में लगाया और जगह-जगह नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने प्रचार की शुरुआत भी अपने घर अपने परिवार वार्ड नंबर 52 से किया था और आज अंतिम भी मेरे वार्ड नंबर 52 से ही कर रहा हूं मुझे आप सब का आशीर्वाद पहले भी मिला था और आज विधायक के लिए भी मिलेगा यह विश्वास मुझे है आप सब ने मुझे सबसे ज्यादा वोट देकर पार्षद बनाया था आज विधायक के लिए भी पहले से अधिक वोट देकर मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे।उन्होंने कहा कि बेलतरा विधानसभा में 25 साल से लोगों ने भाजपा का विधायक बनाया लेकिन कोई भी विधायक आप सबके बीच में सुख-दुख मे खड़ा नहीं हुआ ना ही विधायक मद से कुछ काम कराया लेकिन मैंने छोटे से पद में रहते हुये मंत्रियों से मिलकर हाथ जोड़कर पैसा लाया और बिलासपुर के सभी वार्डो से ज्यादा काम करके दिखाया है।आप सबका आशीर्वाद मिलता रहा तो विधायक बनने के बाद मैं और ज्यादा ताकतवर रहूंगा और ज्यादा से ज्यादा काम कर सकूंगा।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बेलतरा विधानसभा में मुझे हर गांव- गली- मोहल्ले में लोगों का खूब समर्थन हर समुदाय से मिल रहा है मुझे विश्वास और यकीन है कि बेलतरा विधानसभा के सभी मतदाता इस बार कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाएंगे। बघेल सरकार के जनहित योजनाओं से लोग प्रभावित हैं बिजली बिल 200 यूनिट तक माफ, गृह लक्ष्मी योजना में महिलाओं के खाते में 15000 रुपए सलाना, गैस सिलेंडर में ₹500 खाते में डालना, किसानों का धान 3200 रूपए प्रति क्विंटल में खरीदना इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी को जरूर फायदा मिलेगा। बेलतरा विधानसभा में 25 साल भाजपा विधायकों की निष्क्रियता से जनता परेशान हैं और परिवर्तन चाहते हैं, निश्चित ही मुझे अपना आशीर्वाद देकर सेवा करने का मौका देंगें।