बिलासपुर// आज 16 दिसंबर को ईदगाह रोड स्थित डीपी चौबे स्मृति प्रेस ट्रस्ट भवन में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम दुर्ग जिला अध्यक्ष श्रीभास्कर डोरले के पिता श्री मूलचंद डोरले के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया फिर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि सभा मृत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई श्रद्धांजलि शोक सभा के उपरांत संगठन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा किया गया तथा 17 दिसंबर को चांपा सिवनी में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई।बैठक में जहां साथियों को परिचय पत्र वितरण किया गया तो वही नए सदस्यता फार्म भी जमा किए गए।
शोकसभा में प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कहा सभी सदस्य के सुख दुख में हमारा संगठन हमेशा साथ खड़ा रहेगा हमारे दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री डोरले जी के परिवार में इस शोक की घड़ी में संगठन भी शामिल है भगवान से प्रार्थना है कि डोरले परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें स्वर्गीय पिता श्री की आत्मा को भगवान शांति दे।
प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने भी डोरले परिवार के ऊपर आई दुख की घड़ी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पिताश्री की आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया।
शोक सभा के बाद जारी बैठक के दौरान प्रदेश महासचिव ने चांपा सिवनी में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के संदर्भ में जानकारी देते हुए पत्रकार साथियों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
प्रदेश सचिव द्वय पंकज खंडेलवाल एवं उमाशंकर साहू ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि हमें संगठन की मजबूती के लिए जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाना जरूरी है संगठन में जुड़े सभी साथी सूझबूझ के साथ सदस्यता अभियान चलाएं ताकि संगठन को मजबूती मिल सके।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल प्रदेश सचिव, राजेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष,आर.के.सक्सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, उमाशंकर साहू प्रदेश सचिव, सुरेन्द्र वर्मा संरक्षक, प्रतीक मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,सुधीर तिवारी,संजय ठाकुर, संतोष मिश्रा,कमल डुसेजा,हिरा राव सदाफले, भूपेंद्र पांडे,भुषण श्रीवास, जितेन्द्र पोर्ते,अनिश गंधर्व, तरुण मिश्रा आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।