छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल का कटघोरा में पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत

कासनिया रेस्ट हॉउस प्रांगण में छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ पोंडी उपरोड़ा एवं कटघोरा के ब्लाक इकाई का गठन किया गया नए सदस्यों द्वारा संघ में सदस्यता ली तथा सर्व सम्मति से सुनील कुर्रे को अध्यक्ष (कार्यकारणी )अध्यक्ष प्रदीप कुमार पटेल उपाध्यक्ष तीज कुंवर बघेल आमुन्द भारिया देवानंद देवांगन को और संगठन सचिव यश पाल सिंह राज एवं साकेत वर्मा संरक्षक बहादुर हुसैन कोषा ध्यक्षा सुधार सिंह मरावी सरोज चौहान सहसचिव बनाया गया ।

सद्भाव पत्रकार संघ के महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल के आकस्मिक प्रवासी दौरा पर स्थानीय संघ के पत्रकारों द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया।

महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की बात कही वैमनस्यता से दूर रहकर परस्पर मिल जुल कर काम करने की सलाह दी। 

 

 

बैठक में सुनील कुर्रे तीजकुंवर बघेल देवानंद देवांगन अमित कुमार मिथलेश कुमार नरेश चौहान अभिषेक कौशिक यशपाल सिंह राज प्रदीप पटेल आमुन्द भारिया आशीष मरकाम राजेंद्र कुमार बहादुर हुसैन सुधार मरावी रितेश राहुल सोनी सरोज चौहान अजय महंत प्रमोद दीवान फिरत दास महंत आदि उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *