सेंट्रल लाइब्रेरी के कर्मचारियों को 4 महीने से नहीं मिला वेतन…

बिलासपुर // सेन्ट्रल लाइब्रेरी एवं डिजिटल लाइब्रेरी सरकण्डा बिलासपुर का संचालन पूर्व में ऑस्ट्रेलियो प्राइवेट लिमिटेड सिस्ट्मस कंपनी हैदराबाद (तेलंगाना) के द्वारा 3 जनवरी 2021 से 11 सितम्बर 2023 तक संचालित किया गया था ।वर्तमान में सेंन्ट्रल लाइब्रेरी का संचालन नगर-निगम आयुक्त कुणाल दुदावत 12 सितम्बर 2023 से कर रहे हैं। कम्पनी के द्वारा कर्मचारियों का वेतन 3 माह का भुगतान नहीं किया गया है।सेन्ट्रल लाइब्रेरी के सभी कर्मचारियों को नगर निगम आयुक्त महोदय वाय केप्टन श्रीनिवास (जनरल मैनेजर स्मार्ट सिटी बिलासपुर) जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला सर, नोडल अधिकारी श्री अनुपम तिवारी सर, के द्वारा सभी कर्मचारीयों को मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया था कि 12 सितम्बर 2023 से हम लाइब्रेरी का संचालन करेंगे। आप सभी कर्मचारीयों को हम नगर निगम में समिति के अन्तर्गत नियुक्ती देकर आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। 1 माह का समय माँगा गया था परन्तु आज 4 माह ब्यतित हो गया है कर्मचारियों को न ही नियुक्ति पत्र दिया गया है, और न ही वेतन प्रदान किया गया है। नियुक्ति पत्र एवं वेतन माँगने पर धमकी भी दिया जा रहा है कि नौकरी छोड़ दो हम नगर-निगम का कर्मचारी रख लेंगे बोलकर कर्मचारीयों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

कर्मचारीयों का कहना है कि हमें 4 माह का वेतन न मिलने से हम सभी आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं हमारे परिवार को भुखों मरने की नौबत आ गई है। जिससे हम मानसिक तनाव से जुझ रहे हैं, और कर्ज से लद गये हैं, क्यों कि नगर निगम के अधिकारीयों से 50 बार मिलने, लिखित में निवेदन करने एवं अनुनय विनय करने के बाद भी गोल मोल जवाब देकर एक दूसरे अधिकारी के ऊपर दोष मढ़ते जा रहे हैं और वेतन नहीं दे रहे हैं, कुछ बोलने पर नौकरी छोड़ दो कहकर हमें धमकी दिया जा रहा है इस प्रकार हमें प्रताड़ित कर रहे हैं और हमें आत्मदाह करने के लिए मजबुर कर रहे हैं।

सेंट्रल लाइब्रेरी के कर्मचारी कलेक्टर एवं नेतागण से भी आवेदन और निवेदन लगातार कर रहे हैं देखना होगा कि शासन प्रशासन इन कर्मचारियों के प्रति कितने संवेदनशील होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *