बिलासपुर से अयोध्या दर्शन हेतु प्रस्थान किए गए रामभक्तों का जत्था रामलला का दर्शन किए

बिलासपुर // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के गौरवशाली दस वर्ष पूर्ण करने पर राष्ट्रीय स्तर पर युवामोर्चा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है केंद्रिय कार्यालय दिल्ली में फरवरी माह हुई युवामोर्चा की राष्ट्रीय कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन)  बी एल संतोष जी ने देश के युवाओं को पार्टी से जोड़ने युवामोर्चा की भागीदारी तय किया है इस निमित्त  जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत की अध्यक्षता में मोर्चा की बैठक कर जिम्मेदारियों का वर्गीकरण किया गया  कुमावत ने इस में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस चुनावी वर्ष में राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यलय से विभिन्न कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं जिसे बताए गए विधियों एवम तय समय पर पूर्ण करना होगा अतः पूरे शक्ति व मनोयोग से लग कर चुनाव में बेहतर परिणाम देने नियत से कार्य करने की आवश्यकता है भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि युवामोर्चा को 24 फरवरी से 5 मार्च तक युवा चौपाल का कार्यक्रम करना है जो कि प्रत्येक मंडल स्तर पर युवामोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रताओं द्वारा किए जायेंगे कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य है कि नवयुवाओं से एवं बहनों से मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान करना राम मंदिर निर्माण,कश्मीर में धारा 370 का खात्मा, तीन तलाक सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, जन धन योजना,मुद्रा योजना जैसे जन कल्याणकारी किए गए कार्यों को प्रदेश के युवाओं को अवगत कराना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं कार्यक्रम की सफल संचालन की दृष्टि से विधानसभा स्तर के प्रभारियों को भी नियुक्ति की गई है जिसमे दीपक सिंह बिलासपुर विधानसभा निखिल केसरवानी विवेक ताम्रकार कोटा विधानसभा गौरी गुप्ता बेलतरा विधानसभा ओंकार पटेल बिल्हा विधानसभा धनंजय गोस्वामी तखतपुर विधानसभा पुष्पेंद्र दास महंत मस्तूरी विधानसभा के प्रभारी बनाए गए हैं बैठक का संचालन दीपक शर्मा ने की आभार वाचन का कार्य टीका साहू ने किया आज की बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी जिला प्रभारी दीपक सिंह गौरी गुप्ता अनमोल झा ओंकार पटेल धनंजय गोस्वामी पुष्पेंद्र दास महंत राजा दुबे दीपक शर्मा टिक साहू अंशु गुप्ता रोशन सिंह मोनू रजक नितिन छाबड़ा वैभव गुप्ता मुकेश राव आशीष तिवारी ऋषभ चतुर्वेदी अंकित पाल कसार चंद्राकर वीरेंद्र अनुरागी नरेंद्र नायक टिकेश्वर कौशिक निलेश भार्गव देवेश बख्शी रोहित मिश्रा लक्षिकांत शास्त्री यश देवांगन मनीष सिहारे अनुभव शुक्ला केतन वर्मा अश्वनी सहूं आनंद साहू द्रोण साहु विश्वजीत ताम्रकार शिवराज साहू अमन लस्कर संदीप यादव यश गौरहा तुषार साव रति सिंह आशीष यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *