बिलासपुर // प्रताप चौक स्थित हनुमान मंदिर जो 110 पुराना मंदिर है जिसके संस्थापक पंडित हुबलाल तिवारी थे उन्हीं के द्वारा इस मंदिर को स्थापित किया गया था।इस मंदिर में लगातार हर वर्ष हनुमान जयंती महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारा,भजन कीर्तन आदि धार्मिक आयोजन किया जाता है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी लक्की चंदन सेवा समिति के द्वारा महाशिवरात्रि पर भंडारा, जगराता का आयोजन किया गया है तथा समिति के सदस्यों द्वारा रक्तदान भी किया जायेगा। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
बता दें कि इसी तरह का आयोजन हनुमान जयंती के अवसर पर हुबलाल तिवारी परिवार की ओर से भी किया जाता है जिसमें इक्ष्वाकुदत्त तिवारी,ब्रम्हदत तिवारी, संजीव तिवारी, सुशांत तिवारी सहित अन्य परिवार के सदस्यों की ओर से भंडारा का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें प्रताप चौक के प्रतिष्ठान नीलकंठ रेस्टोरेंट सहित चौक के अन्य प्रतिष्ठानों का भी विशेष योगदान रहता है।