जांजगीर-चांपा जिले के श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए

जांजगीर चाम्पा // छत्तीसगढ़ जनता निर्माणी मजदूर कर्मकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक अवास सहायता योजना में भ्रष्टाचार कि जांच करने की मांग संघ द्वारा किया गया था, जिसमें जांजगीर चांपा जिले के ब्लाक नवागढ़ एवं पामगढ के श्रमिक हितग्राही जो कि अपात्र हैं। उन्हे भी पात्र कर योजना का लाभ दिए जाने संबंधी भ्रष्टाचार कि जांच करने का मांग संघ द्वारा किया गया था जिस पर कार्यवाही करते हुए जांजगीर चाम्पा के सहायक श्रम पदाधिकारी श्री घनश्याम पाडीग्राही द्वारा योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की पुनः जाँच कराया गया परिणाम स्वरुप गड़बड़ी उजागर हुआ, जिसे जाँच कर उच्चअधिकारीयों को उचित कार्यवाही हेतु भेजा गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत् जिला जांजगीर-चांपा में निर्माण श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण किये बिना योजना आवेदन को स्वीकृत करने की अनुशंसा के कारण अपात्र हितग्राहियों को देय राशि की वसूली से शासन की छवि खराब होने और गलत अनुशंसा करने के कारण संबधित श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल निलंबित करने के निर्देश भी दिए।

छत्तीसगढ़ जनता निर्माणी मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री श्री रवि गढ़वाल ने बताया की संघ के पदाधिकारी श्री संतोष मिश्रा द्वारा दिनांक 03 नवम्बर 2023 को मुख्यमंत्री श्रमिक अवास सहायता योजना के अंतर्गत जांजगीर चांपा जिले में ब्लाक नवागढ़ एवं पामगढ के श्रमिक हितग्राही जो कि अपात्र हैं। उन्हे भी पात्र कर योजना का लाभ दे दिए जाने का शिकायत सहायक श्रम पदाधिकारी जांजगीर चांपा को किया गया था। जिसमें श्रमिक हितग्राही जिसका पहले से ही पक्के का घर है, निर्माण कार्य हो चुका हैं, पंजीयन निरंतर नही हैं, निर्माण स्थल एवं निवास स्थल में संलग्न बी 1/ खसरा के चौहदी में भिन्नता एवं विरोधाभाष हैं। उन्हें मोटी रकम लेकर कर आवेदन स्वीकृत कर दिए जाने एवं भ्रष्टाचार कि जांच करने का मांग किया गया था जिस पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभागीय कामकाज में लापरवाही बरतने के कारण जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ और पामगढ़ ब्लाक को पूर्व में देख रहे श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए । छत्तीसगढ़ जनता निर्माणी मजदूर कर्मकार संघ ने शिकायत पर जाँच करने और दोषिय निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही कराने के लिए सहायक श्रम पदाधिकारी जांजगीर चांपा को धन्यवाद कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *