आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 5 जून से


बिलासपुर // जिले में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अंतर्गत तीरंदाजी, हॉकी एवं एथलेटिक्स की अकादमी संचालित है तथा राज्य शासन द्वारा बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी संचालित है। आवासीय अकादमियों में प्रवेश हेतु तीरंदाजी, हॉकी, एथलेटिक्स एवं बालिका कबड्डी खेलों में चयन ट्रायल का आयोजन 05 से 08 जून 2024 तक स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।
चयन ट्रायल में 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग ले सकेंगे। हॉकी एवं तीरंदाजी हेतु चयन ट्रायल 05 से 06 जून को तथा एथलेटिक व कबड्डी का चयन ट्रायल 07 से 08 जून को सवेरे 8 बजे से प्रारंभ होगी। चयन ट्रायल में उपरोक्त खेलों के समस्त खेलो इंडिया लघु केन्द्रों से 10-10 बालक-बालिकाओं, आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त क्रीड़ा परिसरों से 5-5 बालक-बालिकाओं तथा जिले के प्रत्येक खेल के 4-4 उत्कृष्ट बालक-बालिका खिलाड़ियों को सम्मिलित कराने हेतु जिला खेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, तथापि ऐसे जिले जहाँ नैसर्गिक खेल प्रतिभाएं विद्यमान हैं, तथा भविष्य में ये अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, उन जिलों से खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि किया जा सकता है।
चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का मोटर एबिलिटी टेस्ट, स्किल टेस्ट, गेम अवेयरनेस टेस्ट (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) लिया जाएगा, तदोपरांत अकादमी में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के दोगुनी संख्या में खिलाड़ियों को चिन्हित कर उनका 06 दिवसीय असेसमेंट कैम्प लिया जाएगा, जिस दौरान उनका एमएसके टेस्ट फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा लिया जाएगा। असेसमेंट कैम्प के पश्चात योग्य खिलाड़ियों को रिक्त सीटों की संख्या अनुसार अकादमी में प्रवेश हेतु अंतिम रूप से चयनित किया जा सकेगा ।
चयनित खिलाड़ियों को देश के प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा एसएनसी के माध्यम से स्ट्रेन्थ एंड कंडीशनिंग 6000 किलो कैलोरी का स्वच्छ पोषणयुक्त आहार, फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा इंजुरी का ईलाज व पुनर्वास, आईस बाथ, स्वीमिंग की सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चयनित खिलाड़ियों को अकादमी संचालन नियमानुसार निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षा, आने-जाने का साधन, चिकित्सा, दुर्घटना बीमा, आवश्यक एवं सहायक खेल उपकरण, खेल परिधान, एकरूप परिधान, प्रतियोगिताओं के दौरान यात्रा व्यय की भी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *