नाद मंजरी 2024: बिलासपुर की जान्हवी ने जीता तीसरा स्थान


बिलासपुर :— न्यूज हब इनसाइट केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित नाद मंजरी कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में धूम मचा रहा है। 2 से 4 अगस्त तक चल रहे इस कार्यक्रम में आज 60-70 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने नाद मंजरी कार्यक्रम की सराहना करते हुए फाउंडेशन के डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल की भी प्रशंसा की।
विधायक अग्रवाल ने संगीत और नृत्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगीत से वर्षा और अग्नि भी प्रकट किया जा सकता है। उन्होंने अकबर दरबार के प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन और उनके गुरु की कहानी सुनाकर संगीत की शक्ति को दर्शाया।
उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा संगीत और विरासत को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी प्रशंसा की ।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित नाद मंजरी 2024 में आज बिलासपुर की जान्हवी मिश्रा ने गायन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विधायक अग्रवाल ने जान्हवी मिश्रा को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *