27 जून से निगम-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का भ्रमण
देश में स्मार्ट सिटी मिशन के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
25 जून को पद्मश्री पं.श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड में फिटनेस और मस्ती का कार्यक्रम
बिलासपुर- स्मार्ट सिटी मिशन के आठवी वर्षगांठ के अवसर पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अनूठे कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत 25 जून को पद्मश्री पं.श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम “बिलासा मार्निंग” का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सड़क को ब्लाक कर योगा,जुंबा एरोबिक और अलग-अलग प्रकार के फिटनेस और मनोरंजन से जुड़ी गतिवाधियों का आयोजन किया जाएगा,जिसमें गिटार,कैरम शतरंज जैसे खेल भी खेले जाएंगे । विदित है की 25 जून 2015 को देश में स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत की गई थी। जिसमें बिलासपुर का चयन 2017 में हुआ था। स्मार्ट सिटी मिशन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ मनाते हुए 25 जून से 1 जुलाई तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 जून को स्मार्ट रोड में होने वाले कार्यक्रम में बिलासपुर स्मार्ट सिटी द्वारा अधिक से अधिक संख्या में शहयवासियों के भाग लेने की अपील की गई है।
25 जून को प्लेनेटेरियम में निःशुल्क शो का आयोजन
स्मार्ट सिटी मिशन की आठवी वर्षगांठ के अवसर पर डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्लेनेटेरियम में सभी शहरवासियों के लिए निःशुल्क शो का आयोजन किया गया है। जहां ब्रम्हांड और खगोलशास्त्र संबंधित शो का आयोजन किया जाएगा। निःशुल्क शो का आयोजन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा। जिसमें आधे घंटे का एक शो रहेगा. शहरवासी सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच किसी भी समय पहुंचकर निःशुल्क शो का लुत्फ उठा सकते हैं।
27 जून से 1 जुलाई तक भ्रमण
27 जून से 1 जुलाई तक बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और ननि के प्रोजेक्ट का शहरवासियों को बस से भ्रमण कराया जाएगा। जिसका उद्देश्य नागरिकों को प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली, उपयोगिता और लाभ से अवगत कराना है। भ्रमण के लिए बस पांच दिनों तक रोजाना सुबह 6 बजे विकास भवन से रवाना होगी। जिन स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा उनमें कछार स्थित आरडीएफ प्लांट,सेंट्रल लाइब्रेरी, इंक्यूबेशन सेंटर,बंधवापारा तालाब और प्लेनेटेरियम शामिल है। भ्रमण हेतु इच्छुक व्यक्ति http://surl.li/ijibv लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।