कल दिनांक 06/09/2024 को माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान के कार्यक्रम के पश्चात वसंत विहार चौक के पास स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया, जहां उनका स्वागत आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालकों ( दाऊ डॉ संतोष कुमार अग्रवाल एवं श्री अनुराग शर्मा ), हॉस्पिटल प्रबंधन की टीम, हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया। माननीय मंत्री जी एवं विधायक जी ने निरीक्षण के दौरान आयुष्मान हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं (लेप्रोस्कोपिक मशीन से सुसज्जित आपरेशन थियेटर, वातानुकूलित सभी वार्डो में कृत्रिम श्वसन यंत्र की उपलब्धता, सफाई व बैठक व्यवस्थाओं, विशेषज्ञ चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपलब्धता, मरीजों के परिजनों के लिए उपलब्ध विश्राम गृह एवं अन्य सुविधाओं ) की प्रशंसा करते हुए आयुष्मान हॉस्पिटल की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।