बिलासपुर: आदतन मोटर साइकिल चोर चढ़ा ACCU के हत्थे

 बिलासपुर:मामले का विवरण इस प्रकार है कि 23 जून की शाम 6 बजे करीब प्रार्थी घनश्याम माथुर पिता धन्नू कुमार माथुर निवासी कंपनी गार्डन के पास अपने मोटर साइकिल (हीरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक CG28-H-5352)को कंपनी गार्डन के सामने लाक करके खड़ी कर गार्डन में घुमने चला गया, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गार्डन के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन  में अपराध क्रमांक 612 / 2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार से 25.जून की रात्रि 10 बजे करीब प्रार्थी विनाय बाकरे पिता स्व. नारायण राव बाकरे उम्र 52 साल निवासी बृहस्पति बाजार अपने घर में ताला लगाकर सो रहा था, कि उसी दौरान रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के बाहर खडी उसके मोटर साइकिल (होण्डा सी.बी. युनिकार्न 150 सीसी क्रमांक CG10 – AQ – 1110 )चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन बिलासपुर में अपराध क्रमांक 615 / 2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार से   21 एंव 22.06.23 के दरम्यानी रात्रि जबडापारा थाना सरकण्डा निवासी कमलेश निर्मलकर पिता रामायण प्रसाद निर्मलकर अपने घर में सो रहा था। रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के बाहर खड़ी उसके स्कूटर (हीरो मेस्टो क्रमांक CG10-V-7916) चोरी कर ले गया. जिसकी रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा बिलासपुर में अपराध क्रमांक 844 / 2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थी अमित कुमार साहू पिता मन्नू लाल साहू निवासी नवागांव मोहदा थाना रतनपुर निवासी द्वारा 22 जून  को थाना रतनपुर में अपने मोटर सायकल बजाज प्लसर 150 सीसी क्रमांक CG10AK-6886 के विवाह सामारोह में शमिल होने के दौरान चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था ।
शहर में हो रहे लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  संदीप कुमार पटेल ( भा.पु. से.) ए.सी. सी. यू. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव एवं टीम को तत्काल चोरो के संबंध में पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थलो के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज का अवलोकन किया गया साथ ही पूर्व में मोटर सायकल चोरी में चालान हुये आरोपियो को भी तश्दीक किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि पृथ्वीराज उर्फ मोनू ठाकुर निवासी ग्राम घुरू चोरी की एक मोटर सायकल को बेचने के फिराक में बृहस्पति बाजार के पास घुम रहा था, जिसे घेराबंदी कर एसी. सी. यु. टीम द्वारा पकडा गया। आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने एवं कडाई बरतने पर अपना अपराध करना स्वीकार किया गया साथ ही शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में कूल चार मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसे भी ए.सी. सी. यु टीम द्वारा बरामद किया गया। अग्रिम विधिवत कार्यवाही हेतू आरोपी एवं मशरूका को थाना सिविल लाईन बिलासपुर सूपुर्द किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, परिवेश तिवारी, उनि. सागर पाठक, प्रभाकर तिवारी, सउनि. दिलीप प्रभाकर, प्र. आर. देवमुन पुहुप, मनोज राजपुत, निखिल जाधव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, तरूण केशरवानी की महत्वपूर्ण भुमिका रही/
गिरफ्तार आरोपी
 –पृथ्वीराज उर्फ मोनू ठाकुर पिता प्रमोद ठाकुर उम्र 22 साल निवासी तक्षशीला स्कुल ग्राम घुरू थाना सकरी 
जब्त वाहन 
-3 मोटर साइकिल, 1 स्कूटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *