बिलासपुर :— न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी अवार्ड सेरेमनी का आयोजन 19 अक्टूबर को लखीराम ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस समारोह में पत्रकारों एवं समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।अवार्ड्स:पत्रकारों को छत्तीसगढ़ पत्रकारिता रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा।विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड 2024 से नवाजा जाएगा।इस विशेष समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू होंगे। साथ ही, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे उपस्थित रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक अखबार श्रम बिंदु के संपादक शिव श्रीवास्तव, बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, सामाजिक कार्यकर्ता उज्वला कराडे, वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ला, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सलूजा, अतिरिक्त कलेक्टर आर. ए. कुरुवंशी के साथ किरण सिंह एवं किरनपाल चावला रहेंगे.इस दौरान, उपस्थित दर्शकों के लिए संगीत की प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो कार्यक्रम को और भी जीवंत बनाएंगी।फाउंडेशन के फाउंडर एंड डायरेक्टर और न्यूज़ हब इनसाइट के प्रधान संपादक पंकज खण्डेलवाल ने इस आयोजन की जानकारी दी और बताया कि यह समारोह पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे संगठन के सदस्यसमारोह की तैयारियों में न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। यह आयोजन न केवल पत्रकारों के लिए, बल्कि समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर बनेगा।सभी को इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।