बिलासपुर के आशापुरम से यदुनंदन नगर की ओर जाने वाला मार्ग काफी समय से खराब है. अभी तक यह सड़क नहीं बनाई गई है. खराब सड़क के कारण लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह सड़क काफी लंबे समय से जर्जर हालत में है. सबसे बुरा हाल तो बरसात के दिनों में होता है, जब इस रोड में छोटे बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे कि गड्ढों का अंदाजा नहीं हो पाता और लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. यहां से दिन भर में न जाने कितने ही लोगों का गुजर ना होता है, पर फिर भी शासन की उदासीनता का शिकार है यह मार्ग. जनप्रतिनिधियों से बात करने पर पता चला कि शासन को इस मार्ग के लिए एस्टीमेट बनवा कर भेजा गया था. लगभग साढ़े 3 करोड़ का एस्टीमेट बनवाया गया था, पर शासन के पास फण्ड की कमी होने की वजह से यह सड़क नहीं बन सकी. ऐसा हमें उस क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के पार्षद सीमा सिंह द्वारा बताया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि शासन की तरफ सड़क की रिपेयरिंग के लिए ढाई लाख रुपए दिए गए थे, पर पूरे 1 वार्ड में हर सड़क दुरुस्त करना इतने कम रकम मे संभव नहीं है. अब देखना यह है कि और कितने बरसाते यहां की जनता को इस जर्जर मार्ग से गुजर कर काटना पड़ेगा. यदि सड़क के चलते किसी दिन कोई हादसा हो गया या कोई गंभीर रूप से घायल हो गया तो यहां की जनता द्वारा इसका जिम्मेदार शासन को ही ठहराया जाएगा.