बेलतरा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में जोरों से चल रहा है। इसी क्रम में बेलतरा विधानसभा के ग्राम सेंदरी और सिंघरी में आयोजित शिविरों में 40 से 50 मजदूरों ने संघ की सदस्यता ली और अपने मजदूर कार्ड का पंजीकरण एवं नवीनीकरण करवाया।
शिविर में उपस्थित मजदूरों ने संघ की सदस्यता लेकर न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुए बल्कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी लेने का भी अवसर प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ के प्रदेश महामंत्री संतोष मिश्रा ने बताया कि मजदूरों की बढ़ती मांग को देखते हुए ग्राम सेंदरी में एक बार फिर शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ का लक्ष्य है कि 31 दिसंबर तक अधिक से अधिक मजदूर अपने कार्ड का नवीनीकरण करवा लें ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़वाल का विजन है कि छत्तीसगढ़ का हर मजदूर संघ से जुड़े और उन्हें मिलने वाले सभी अधिकारों का लाभ उठाए। इसी उद्देश्य से संघ के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में जाकर शिविर लगा रहे हैं और मजदूरों को संघ से जोड़ रहे हैं।
शिविर में मुख्य रूप से संघ के कोरबा जिला अध्यक्ष निलेश साहु, महामंत्री दिपेंद्र यादव बिलासपुर जिलाध्यक्ष तरूण मिश्रा, महामंत्री अनुकरण सिंह, बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष कौशल साहू उपाध्यक्ष अंजली कश्यप, आंचल कश्यप सेन्दरी के प्रतिष्ठित व्यक्ति किशन पटेल गुलाला यादव और ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में राजेन्द्र साहू ( डब्बू ) एवं सरपंच का विशेष सहयोग रहा।