बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका

  1. बिलासपुर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी कर रहे लोगो को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संगठनों के युवाओं के द्वारा नग्न अवस्था में विधानसभा घेरने करने पहुॅचे युवकों के समर्थन में आज भाजपा युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित होकर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
  2. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से अराजक वातावरण है। सरकार अपना नियंत्रण खो चुकी है, प्रदेश के युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। कल रायपुर विधानसभा के समीप किये गये प्रदर्शन अत्यंत ही शर्मनाक है। राज्य सरकार से हमारी मांग है कि उक्त प्रदर्शनकारी युवाओं के मांग को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल कार्यवाही करें।
  3. अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है, इनके कार्यकाल में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की घोर उपेक्षा की गई है। सरकार की फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों पर कार्यवाही करने की नीयत नही दिखती व पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों व फर्जी गोरख धंधा करने वाले वालों के समर्थन में दिखाई देती है।अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष लखन पैकरा ने कहा कि कल का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जायेगा। कल की घटना कर बताती है कि छत्तीसगढ़ में दलित आदिवासियों की भावनाओं का अनदेखी की जा रही है, उनके जायज मांगो को भी अनसुना किया जा रहा है। प्रदेश के युवा अब इतने मजबूर हो गये है कि उन्हें नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
  4. पुतला दहन में प्रमुख रूप से निखिल केशरवानी, चंद्रप्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, दीपक सिंह, गौरी गुप्ता, ऋषि केशरी, ओमकार पटेल, धनंजय गोस्वामी, सन्नी केशरी, रौशन सिंह इंशु गुप्ता, यश देवांगन, महेन्द्र जायसवाल, नितिन छाबड़ा, छत्रपाल सिंह, भास्कर पटेल, ज्ञानेन्द्र कश्यप, रितिक लास्कर, वैभव गुप्ता, अभिषेक साव, साहील कश्यप, आदर्श बिर्रे, हर्ष पटेल, करन पांडे, संस्कार सोनी, रितीक लासकर, संदीप यादव, अमन ताम्रकार, जितेन्द्र अंचल, जैकी खान, अमित सिंह सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *