जांजगीर चांपा :— अकलतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत किरारी में सूचना का अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन हो रहा है। ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारी आरटीआई आवेदनों का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इस मामले में अपील करने पर भी अकलतरा ब्लाक के सीईओ हिमांशु गुप्ता द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय पत्रकारों ने आरटीआई के माध्यम से कुछ जानकारी मांगी। पत्रकारों के बार-बार प्रयासों के बावजूद अधिकारियों ने न तो कोई जवाब दिया और न ही फोन उठाया।
सवाल उठ रहे हैं कि यदि अधिकारी पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा? सूचना का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे इस अधिकार का सम्मान करें।
स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर काफी रोष है। लोगों का कहना है कि अधिकारियों की इस मनमानी के कारण उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
इस मामले में प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।