बिलासपुर: अवारा मवेशियों को पकड़ने निगम का अभियान लगातार जारी, अब तक 1600 से अधिक मवेशियों को पकड़ा गया

गोठान में मवेशियों के लिए चिकित्सकीय जांच और नेपियर घास 

बिलासपुर-पशुओं को खुले में घूमने से रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान” के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा शहर और बाहरी क्षेत्र में पिछले एक महीने से लगातार आवारा मवेशियों को पकड़ने का काम जारी है। इसके अलावा मवेशी मालिकों से अपने पालतू जानवरों को बाहर नहीं छोड़ें इसके लिए भी समझाइश दी जा रही है। सड़को पर दिखने वाले  मवेशियों को पकड़ने के बाद उन्हें मोपका,सकरी,सिरगिट्टी और चकरभाटा स्थित गौठान में रखा जा रहा है। पिछले एक महीने में नगर निगम की टीम द्वारा 1600 से अधिक अवारा मवेशियों को सड़क से हटाकर पकड़ा गया है।
बरसात के मौसम में गीले क्षेत्र से बचने के लिए मवेशी सड़कों पर आ जाते है जिसके तहत नगर निगम टीम द्वारा निगम सीमा के भीतर भ्रमण कर जितने भी डेयरी संचालक और मवेशी मालिक हैं,उन्हें समझाया भी जा रहा है की वे अपने पालतू मवेशियों को अपने गौठान से बाहर नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा सड़कों पर नज़र आने वाले मवेशियों को निगम की टीम द्वारा पकड़ कर  गोठान ले जाया गया है। रात के अंधेरे में भी मवेशी और राहगीर दोनों सुरक्षित रहें इसके लिए पकड़े जा रहें मवेशियों के गले में निगम कर्मियों द्वारा रेडियम पट्टी बांधा जा रहा है। निगम के अतिक्रमण और बाज़ार शाखा के वाहनों का भी इस्तेमाल मवेशियों को पकड़ने में किया जा रहा है ताकि सड़क पर घूमने वाले गोधन को सुरक्षित रखा जा सकें  एवं सड़कों को पशु मुक्त बनाया जा सकें।
2 एकड़ में चारागाह, रोज चिकित्सकीय जांच भी
मोपका स्थित गौठान में रखें गए मवेशियों के लिए 2 एकड़ क्षेत्र में चारागाह बनाया गया है जहां नेपियर घास लगाया गया है।इसके अलावा इन मवेशियों के लिए भूसा-कटिया समेत इनके खाद्य पदार्थों की भी व्यवस्था की गई है। गौठान में रखें गए मवेशियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है,स्वास्थ्य परीक्षण के लिए  पशु चिकित्सक रोजाना गौठान का दौरा करते हैं। इसके अलावा सिरगिट्टी,सकरी और बड़े स्तर में फैले चरकभाटा गोठान में मवेशियों को रखा जा रहा है।
पशुपालक नहीं दे रहें ध्यान 
नगर निगम द्वारा रोजाना मवेशियों को सडकों से पकड़ा जा रहा है,मवेशी मालिक उन्हें छुड़ा कर घर तो ले जाते है पर वापस मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं जिससे मवेशी फिर सड़कों पर दिखने लगते है। गोठान में मवेशी मालिकों को खुलें में ना छोड़ने के लिए बकायदा समझाइश भी दी जा रही है।
मवेशियों को बाहर ना छोड़ें-कमिश्नर 
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने गोधन को बाहर ना छोड़ें।अपने पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रख कर चारा-पानी की समुचित व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *