छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकारों और कविताओं ने बढ़ाया उत्साह प्रदेश अध्यक्ष ने की संगठन को मजबूत बनाने की अपील


बिलासपुर :- गत 20 दिसंबर को चांपा के रंग महल होटल में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें सक्ति के वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार अशोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में जहां पत्रकार साथी शामिल हुए तो तो वही चांपा प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा अपने प्रेस क्लब साथियों के साथ विशेष रूप से शामिल हुए ।सम्मेलन के गौरवपूर्ण मंच में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी संघ के प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अग्रवाल को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाने से संगठन मजबूत होगा, संगठन की ओर से अग्रवाल को शुभकामनाएं दी गई। प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से साथियों को बताया कि इस संगठन में रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारों के हितेषी श्री शंकर पांडे संस्थापक संरक्षक हैं,
जिनके मार्गदर्शन एवं संरक्षण में निश्चित ही संगठन पत्रकारों के हित में कुछ अच्छा बहुत बड़ा कार्य करने में सफल होगा। साथियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने यह भी कहा कि सभी संगठन पत्रकार हित में कार्य कर रहे हैं परंतु कुछ स्वार्थी तत्वों की वजह से अच्छा कार्य करने में बाधा उत्पन्न होती है ऐसे स्वार्थी तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है ताकि संगठन को बिखरने एवं गुमराह होने से बचाया जा सके। आगे यह कहा की छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ समय-समय पर नियमानुसार चुनाव कराकर अध्यक्ष पद का मौका संगठन में परिपक्वता के हिसाब से किसी एक साथी को देने संकल्पित है। ताकि निर्विवाद रूप से संगठन का संचालन पत्रकारों के हित में होता रहे साथ ही पारदर्शिता भी बनी रहे।
इस मौके पर चांपा प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सलूजा ने संगठन में अशोक अग्रवाल को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का पद देने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री अग्रवाल के प्रभाव से संगठन को बेहद मजबूती मिलेगी उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा चांपा प्रेस क्लब पत्रकारों के हित में कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के साथ हमेशा खड़ा रहेगा ।जांजगीर जिला के वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी सिंह एवं डायमंड शुक्ला भी मंच पर आसीन थे डायमंड शुक्ला ने पत्रकारों को अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अपनी स्वरचित कविता से सभी का उत्साह वर्धन किया।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन के पश्चात अशोक अग्रवाल ने कहा कि चुंकी शंकर पांडे सहित बहुत सारे वरिष्ठ साथी जन संगठन में शामिल है इससे पत्रकारों के हित में संगठन हमेशा अग्रसर रहेगा ।मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ संगठन में रहते हुए पत्रकार के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित हूं।

पत्रकार सम्मेलन के जांजगीर चांपा एवं सक्ति जिला प्रभारी जैजैपुर के छोटा भाई ,जांजगीर जिलाध्यक्ष चित्र भानु पांडे, सक्ति जिला अध्यक्ष खिलावन द्विवेदी, जिला महासचिव जिला सक्ति निशिथ तिवारी, संभाग उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा हेमंत निर्मलकर, शिवरीनारायण ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा, अकलतरा ब्लाक अध्यक्ष सूर्य नारायण मिरी आदि साथी सफलता पूर्वक आयोजन की जिम्मेदारी निभाते हुए सफल कार्यक्रम का आयोजन किए हैं जिसके लिए सभी को धन्यवाद देते हुए मंच से सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन बखूबी निभाते हुए वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने अपनी कुशल संचालन से पत्रकार साथियों को कार्यक्रम में पूरी तरह से जोड़े रखा।
सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव ध्रुव चंद्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रदेश सचिव उमाशंकर साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रतिक मिश्रा, भूपेन्द्र पांडे के आलावा बिलासपुर के वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार शिवकुमार तिवारी , मंच पर आसीन रहे।

साथ ही अशोक कुमार सोनवानी, हिमांशुदुबे, जितेंद्र तिवारी, सिलावान प्रसाद, पवन कुमार मिश्रा, उमाशंकर साहू, नागेंद्र मिश्रा, चंदन कुमार,गोरे चंद्र, जगदीश यादव, धर्मेंद्र निर्मलकर, चदंन धिवर , राजेश राठौर, राकेश शर्मा, वासु सोनी, आशीष अग्रवाल, जतिन देशपालसिंह, विक्रम तिवारी, पुष्पेंद्र झगंड़े, भूपेंद्र पांडे, खेमराज मधुकर, मोतीलाल यादव, विलास काले, द्वारिका चंद्रा, देवेंद्र कुमार, जीके कुर्रे, धनेश्वर प्रसाद साहू, देवकांत यादव, हुलास आदि पत्रकार साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *