बिलासपुर // बिलासपुर के कोनी स्थित स्ट्रांग रूम का दरवाजा निर्धारित प्रक्रिया के तहत खोला गया, जिससे मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रशासन और चुनाव आयोग की निगरानी में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्ट्रांग रूम खोला गया। इस दौरान उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच की गई। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।