बिलासपुर: पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करते हैं। देवदत्त तिवारी नाम के पत्रकार और उनकी टीम पत्रकारों के जन्मदिन पर पौधारोपण कर रही है. इसका सकारात्मक असर पड़ने लगा है. देवदत्त तिवारी की टीम के सदस्य अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का वादा करते हैं। आज ब्रजेश वाजपेई एवं विनय वर्मा के जन्मदिन पर टीम द्वारा राजस्व कॉलोनी के सामुदायिक भवन एवं स्मृति वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। पौधे लगाने के बाद टीम ने सभी से पेड़ लगाने के लिए कहा: क्योंकि वे हवा को स्वच्छ बनाने में मदद करते हैं।

कोरोना काल में हमने सीखा कि पर्याप्त ऑक्सीजन का होना कितना जरूरी है और ऑक्सीजन हमें पेड़-पौधों से मिलती है। इसलिए, अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का प्रयास करें और उसकी देखभाल करने का वादा करें। टीम सोचती है कि हम प्रकृति से बहुत कुछ उपयोग करते हैं, इसलिए प्रकृति को कुछ वापस देना हमारा काम है। पत्रकारों ने भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का वादा किया और ब्रजेश और विनय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस दिन देवदत्त तिवारी, उमाकांत मिश्रा, आरके सक्सेना, राजेंद्र यादव, राजेंद्र कश्यप, सुरजीत सिंह चावला, अखिल वर्मा प्रकाश अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, डब्बू ठाकुर, सतीश बटवे, ओम प्रकाश मिश्रा, ध्रुव चंद्र, पंडित, दिनेश समेत कई लोग मौजूद रहे। पांडे, बजरंग सिंह क्षत्रिय, जवाहरलाल यादव, सुधीर तिवारी, भूषण श्रीवास, विवेक पांडे, एसएन परिहार, राजेश अग्रवाल, संतोष मिश्रा, ब्रिजेश गुप्ता, उमाशंकर साहू सहित अन्य मौजूद रहे।