उमेंद्र कुर्रे ने सीसी फुटेज की सूक्ष्म जांच की मांग की, निर्दोष होने का किया दावा दलगत राजनीति से नाता न होने का किया स्पष्ट बयान

बिलासपुर :— बिलासपुर 19 फरवरी को ग्राम पंचायत रलिया के भूतपूर्व सरपंच उमेंद्र कुर्रे द्वारा राहुल कुमार गोस्वामी के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया गया है ज्ञापन में अपने आप को निर्दोष बताते हुए उमेंद्र कुर्रे ने कहा है कि मतगणना के दौरान जो घटना घटित हुई है वह उसमें शामिल नहीं थे गांव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा द्वेषवश उनका नाम लेकर फसाया गया है प्रेषित ज्ञापन में उमेंद्र कुर्रे ने निवेदन की है की घटना के वक्त का सीसी फुटेज की सूक्ष्म जांच करने की कृपा करें वह वहां नहीं थे अपने आप को निर्दोष बताते हुए उमेंद्र कुर्रे ने कहा है कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं किसी भी दलगत राजनीति से उनका कोई नाता वास्ता नहीं है ज्ञापन में पूरे मामले को गंभीरता से जांच किए जाने हेतु निवेदन किया गया है।
ज्ञात हो कि गत 17 फरवरी को मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रलिया में मतगणना के दौरान पूर्व सरपंच एवं उनके समर्थकों ने मितानिन पर मतदान पत्र छिपाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया था इस दौरान दल को बंधक बनाकर भीड़ द्वारा पुलिस बल पर पथराव भी किया गया था इस मामले में पूर्व सरपंच किशोर भार्गव सहित पुलिस ने 24 ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में व्यवधान सहित अन्य धाराएं लगाकर जुर्म दर्ज किया है जिस पर कुछ लोगों की गिरफ्तारी के साथ जांच चल रही है और जिनके खिलाफ जुर्म दर्ज है उनमें से कई फरार भी है जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सूक्ष्म जांच जरूरी है ताकि निर्दोष व्यक्तियों को अकारण सजा भुगतने से बचाया जा सके और इस गंभीर अपराध में वास्तव में संलिप्त व्यक्तियों को दंडित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *