खुलेआम करो अवैध निर्माण, कार्रवाई के दौरान बताओ आयुक्त और कैबिनेट मंत्री से घनिष्ठता
ये हम नहीं कह रहे हैं. आज हुई घटना बयां कर रही है
बिलासपुर // अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद है. ऐसे लोग खुलेआम रसूख के दम पर अवैध निर्माण कर संबंधित विभाग को चुनोती देते हैं. जब किसी की शिकायत पर इन जैसे लोगों पर कार्रवाई करने अमला जाता है तो उन्हें बिना कार्रवाई के लौटना पड़ता है.
आज हम अपने पाठकों के बीच इस तरह के ही एक मामले को लेकर आए है. बताते चलें कि स्मार्ट सिटी रोड में संजीवनी हॉस्पिटल के पास रहने वाले एक व्यवसायी अपने घर की बाउंड्रीवाल बनवा रहे थे, सूचना पर निगम का अमला बिना नोटिस दिए वहाँ पहुंच गया और काम रुकवा दिया. जैसे ही निगम का जेसीबी बन चुकी बाउंड्रीवाल को तोड़ने के लिए आगे बढ़ा तो व्यवसायी और उनके परिजन उसके सामने खड़े हो गए और विरोध करने लगे. इससे विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी. विवाद आगे बढ़ता उसके पहले निगम के इंजीनियर् के पास किसी का फोन आ गया. उसके बाद निगम का तोड़ू दस्ता आगे निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी देते हुए वहाँ से चला गया।
आयुक्त और कैबिनेट मंत्री का दिखाया धौंस
जिन पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगा था वो आयुक्त और किसी कैबिनेट मंत्री की पहुँच बताकर निगम के अमले पर धौंस जमाते नजर आए।