बिलासपुर :— छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा 19 मार्च को सेवाकाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह उक्त तिथि को न्यू सर्किट हाऊस बिलासपुर के सभागार में शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा। संभागायुक्त महादेव कावरे के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में सम्मान समारोह होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा, अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी एवं अपर संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन आरके पटेल होंगे। समारोह में अभी हाल में सेवानिवृत्त तथा आगामी दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले राजपत्रित अधिकारियों का संघ की ओर से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उप प्रांताध्यक्ष डॉ. बीपी सोनी ने अधिकाधिक अधिकारियों को आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।