नशामुक्ति अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर // विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शराब के सेवन से पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 20 लाख व्यक्ति की मौत हो जाती है। नशा करने से मुख्यतः कैंसर, अस्थमा, हृदयघात, उच्च रक्तचाप, अल्सर, मधुमेह, आँखों में परेशानी, पागलपन सहित अन्य रोग नशा से पीड़ित व्यक्तियों को होती है। ऐसे सभी स्थिति को देखते हुए नशे से होने वाले रोगों को नियंत्रित करने की दिशा में ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर नशामुक्ति अभियान के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समाज सेवी संस्थाओं एवं विभागीय कलाकारों के माध्यम से सभी विकासखंडों एवं शासकीय, अशासकीय संस्थाओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
   नशा मुक्ति अभियान के तहत विकासखंड तखतपुर में रथ के माध्यम से रक्षा एकेडमी के द्वारा नेहरू गार्डन से लेकर पुलिस ग्राउंड तक जन जागरूकता रैली, हाफ वे होम संस्थान बिलासपुर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर में नशामुक्ति पर संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती रामेश्री, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, श्री प्रशांत मोकाशे, अजय धुर्वे, वमशी कृष्णा, विजय केशकर, एल.डी. भांगे, दादूलाल बरेठ, राजेश सिसोदिया, कौशल कश्यप, राधेश्याम यादव, पुनाराम ध्रुव एवं समाज सेवी संस्था रक्षा एकेडमी के संचालक किशन सिंह, आकाश पटेल, अभिषेक काछी, प्रशंसा पांडे, खुशबू सक्सेना एवं प्रमोद शर्मा की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *