बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव गुरुवार को पूरे उत्साह व शांति व्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ। प्रेस क्लब के चुनाव में आशीर्वाद पैनल ने कब्जा जमाया. अध्यक्ष पद पर आशीर्वाद पैनल के इरशाद अली 184 मतों से विजय हासिल किया है । इस तरह से आशीर्वाद पैनल के उपाध्यक्ष पद पर संजीव पांडे, सचिव पद पर दिलीप यादव व सह सचिव पद पर दिलीप जगवानी विजयी घोषित किए गए। सभी विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।कल हुए चुनाव में प्रेस क्लब के कुल 447 सदस्यों में से 377 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।
इरशाद को 248 मत प्राप्त किया तो वहीं, प्रतिद्वंदी निर्मल माणिक को64, विजय क्रांति तिवारी को 58 और मनोज दुबे को 1 मत मिले। इस तरह से अध्यक्ष पद इरशाद 184 मतो से विजयी हुए। वहीं, उपाध्यक्ष पर संजीव पांडे को 279 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रमन किरण को मात्र 88 वोट मिले। इस तरह से 191 मतों से संजीव विजय घोषित किए गए।
सचिव पद के लिए श्री दिलीप यादव को 236 वोट संदीप करिहार को 120 और शैलेंद्र पाठक को 22 वोट मिले हैं। जबकि सह सचिव पद पर दिलीप जगवानी ने जीत हासिल की है। दिलीप जगवानी को 237 वोट मिले जबकि राजेंद्र सिंह को 130 वोट मिले। इस तरह दिलीप जगवानी 107 वोटो से विजयी घोषित हुए।
वहीं, आशीर्वाद पैनल के ही कोषाध्यक्ष पद पर प्रतीक वासनिक और कार्यकारिणी पद पर गोपीनाथ डे निविर्रोध चुने गए।
बधाई देने वालों का रहा तांता
प्रेस क्लब के चुनाव में निर्वाचित हुए आशीर्वाद पैनल की टीम को पत्रकार साथियों ने जहां फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं उन्हें जीत की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान समर्थक ख़ुशी से झूम रहे थे।