रायपुर :— प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री तथा पंडरिया जनपद के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी शनिवार दिनांक पाँच अप्रेल को पण्डातराई आयेंगे ।आदिशक्ति माँ दुर्गा के उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि के अष्टमी को श्री तिवारी पण्डतराई के महामाया मंदिर पहुंच कर माँ दुर्गा का दर्शन करेंगे तत्पश्चात वे कांग्रेस जनों से भेंट मुलाक़ात करेंगे,श्री तिवारी शाम साढ़े पाँच बजे पण्डातराई पहुँचेंगे ।
इसके पूर्व श्री तिवारी रायपुर से सीधे अपने गृह ग्राम किशुनगढ़ पहुंचकर महामाया मंदिर में अष्टमी का पूजा करेंगे ।