बिलासपुर – तखतपुर, ब्लाक के ग्राम लोखंडी पिछले तीन दिन से गुमशुदा चल रही महिला को सकरी पुलिस तलाश कर रही है। महिला के पति परमेश पटेल और उनके घर वालों ने 29 अप्रैल 2025 को अपने रिश्तेदारों के यहाँ पता किये कही पता नहीं चलने पर सकरी थाने में जा कर गुमशुदगी दर्ज कराया है। सकरी पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लाक के ग्राम लोखंडी कैलाश पारा निवासी परमेश पटेल ने अपनी पत्नी जानकी बाई पटेल की गुमशुदगी दर्ज कराया है। महिला की तलाश जारी है। महिला जानकी बाई पटेल 26 वर्ष घर से बैंक जा रही हूँ कह के चली गई है, जो अभी तक घर वापस नहीं आई है, औऱ महिला के तीन बच्चे भी हैं दो पुत्र एक बेटी है। जिसका आस पास एवं रिश्तेदारो में पता तलाश किये कही पता नहीं चला है, जिसका हुलिया ऊंचाई 4 फीट 5 इंच है रंग गोरी चेहरा लंबा बाल काला है लाल रंग की साड़ी पहनी है महिला हिंदी छत्तीसगढ़ी बोलती है सूचना पर पुलिस गुम इंसान कायम कर पता साजी में लिया गया हैं सूचना कंट्रोल रूम बिलासपुर के माध्यम से सभी जिले के थाने एवं चौकी प्रभारी की एवं डीसीआरबी शाखा को आरऍम से भेजा गया है। जिस किसी को इस महिला की पता चले या दिखे तो पुलिस को तुरंत खबर दे, औऱ इस नम्बर से सुचना देय 8269364351