सीतापुर // प्रधानमंत्री सड़क योजना में जनता की ख़ून पसीने की कमाई से नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है लेकिन यह सिर्फ दिखावा मात्र रह गया है छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में सड़कों का निर्माण गुणवत्ता विहिन किया गया है कहीं भी गड्ढे या दरकता हुआ सड़क दिखने को मिल जायेगा। ऐसा ही हाल सीतापुर का है जहां सड़क ही नजर नहीं आ रहा है सिर्फ और सिर्फ गड्ढे नजर आ रहे हैं यह मार्ग अंबिकापुर से रायगढ़ जाता है यहां से छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का आना जाना रहता है और लगातार विधायक भी रहें हैं ऐसे में नेशनल हाईवे विभाग की अनदेखी और लापरवाही समझ से परे है केंद्र सरकार का ढिंढोरा पीटना भी गलत है जनता को विकास के नाम पर महंगें टैक्स लेकर निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार करने की चर्चा आम हो गई है लोगों का कहना है कि यह योजना केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण कार्य है इससे लोगों का आवागमन आसान हो गया है लेकिन निर्माण कार्यों में लापरवाही से यह योजना फैल होती दिखाई दे रही है। दो चार सालों में ही सड़कों का दरकना और गड्ढा होना दिखाता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है।