सफलता की कहानी सुशासन तिहार 2025 किसी को मिला राशन कार्ड, तो किसी को मिला पक्का आशियाना


बिलासपुर // बिल्हा ब्लॉक के ग्राम बरतोरी के ग्रामीणों के लिए दिन बेहद खास और अविस्मरणीय है। उन्हें सुशासन तिहार के दौरान आयोजित समाधान शिविर में कई सौगाते मिली। इनमेें अमलडीहा की सरोजनी यादव और कामनी निषाद को राशन कार्ड मिला, वहीं बरतोरी की परदेशनिन कौशिक और रूपौतिन वर्मा को पक्के आवास की सौगात मिली।
परदेशनिन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं होती तो शायद ही कभी अपने पक्के मकान का सपना पूरा कर पाते। कच्चे मकान में हमेशा डर बना रहता था लेकिन पक्की छत के नीचे अब हमें सुकून भरी नींद आती है। मेरे बच्चों भी अब महफूज महसूस करते है। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता था, चारों ओर कीचड़ और भीतर डर का माहौल था। प्रधानमंत्री आवास योजना से हमारे सपने साकार हुए हैं। श्रीमती रूपौतिन वर्मा ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना उम्मीद की नई रौशनी लेकर आई। अब हमारा पूरा परिवार मूसलाधार बारिश के थपेड़ों से सुरक्षित है।
    अमलडीहा की सरोजनी यादव और कामनी निषाद ने कहा कि शिविर में ही राशन कार्ड बनने से उन्हें राहत मिली है। अब बार-बार उन्हें राशन कार्ड बनवाने विभाग के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *