अमने शिविर में निराकरण की दी गई जानकारी, 3060 आवेदनों का हुआ समाधान पक्के आवास सहित अन्य सुविधाओं के लिए हितग्राहियों ने जताया आभार


बिलासपुर // सुशासन तिहार के तहत आज कोटा ब्लॉक के अमने में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 3400 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। इनमें से 3060 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। मौके पर ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया और सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कोटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री नितिन तिवारी, सीईओ श्री युवराज सिन्हा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।
ग्राम अमने में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया। इसमें राजस्व विभाग द्वारा किसान किताब, कृषि विभाग द्वारा हैण्ड स्प्रेयर, लपेटा पाईप, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड और पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास की चाबी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह के दीदियों को बैंक लिंकेज की राशि जारी की गई। शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, परिवहन विभाग, पशु पालन विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
*मिला पक्का आवास, अब सुरक्षा और सम्मान के साथ चिंता मुक्त रहेंगे सपनों के आशियाने में-*
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नये आवास की चाबी सौपी गई। इनमें अमने के श्री कल्याण जायसवाल, श्रीमती रूखमीण साहू, श्री छेदी लाल जायसवाल शामिल हैं। प्रतीक रूप में मंच से उनके नवनिर्मित पक्के आवासों की चाबी सौपी गई तो उनकी खुशियां देखते बनती थी। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता था। सांप बिच्छुओं का डर, हर साल झोपड़ी की मरम्मत का बोझ बना रहता था। योजना की राशि से उन्होंने साफ-सुथरा, मजबूत पक्का घर बनवाया जहां न केवल रहने के लिए कमरे हैं बल्कि शौचालय और बिजली भी है। अब वे अपने पक्के आशियाने में सुरक्षा और सम्मान के साथ चिंता मुक्त रहेंगे।
*हैण्ड स्प्रेयर और लपेटा पाईप से खेती-किसानी में मिलेगी मदद-*
कृषि विभाग द्वारा अमने के ही श्री बेनी राम यादव को हैण्ड स्प्रेयर और श्री रामकुमार धु्रवे को लपेटा पाईप का वितरण किया गया। श्री बेनी राम यादव को 1460 रूपए की लागत वाला हैण्ड स्प्रेयर 50 प्रतिशत अनुदान में 730 रूपए में मिला है। उन्होंने कहा कि हैण्ड स्प्रेयर से हमें खेती-किसानी में बहुत मदद मिलेगी। इसी प्रकार श्री रामकुमार धु्रवे को लपेटा पाईप का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इसकी किमत 1400 रूपए है 50 प्रतिशत अनुदान में उन्हें 1250 रूपए में लपेटा पाईप मिला है। उन्होंने सुशासन तिहार में मिली सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *