बिलासपुर // मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं डी.जी.पी. अशोक जुनेजा ने जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की।
बैठक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने एसपीजी की दिशानिर्देशों के अनुरूप सारी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शहर पहुंची पीएम मोदी के काफिले की गाडिय़ां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं।
जिसकी तैयारी में पूरा प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी लगा हुआ है, 30 तारीख को साइंस कॉलेज मैदान में एक बड़ी आम सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। गुरुवार की शाम को दिल्ली से बिलासपुर ट्रेन के वैगन में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के चार गाड़ी को लाया गया, जिसमे एक जैमर गाड़ी और अन्य 3 गाड़ी शामिल है। शाम को रेलवे स्टेशन से पायलेटिंग के जरिए तीनों कार को तारबाहर चौक, पुराना बस स्टैंड, इमलीपरा होते हुए पुलिस लाइन लाया गया है, जहां सभी गाडिय़ों को सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर आगमन 30 सितंबर को हो रहा है। प्रधानमंत्री की जनसभा साइंस कॉलेज मैदान में प्रस्तावित है। सुरक्षा एवं आमजन की सुविधा हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा कई घेरे की सुरक्षा व्यवस्था’ बनाई है।
प्रधानमंत्री की सभा में कई वस्तुएं नहीं लाने की अनुमति होगी जैसे कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे सिक्के, पत्थर, पेन आदि। कोई भी धारदार वस्तु, जैसे चाकू, छुरी, ब्लेड आदि। पानी की बोतलें या पाऊच। किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे लाईटर, माचिस, पटाखे आदि। लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार। बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ। मोबाईल फोन को छोडक़र अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। कार्यक्रम स्थल पर 9.30 बजे से चेकिंग के बाद एंट्री शुरू कर दी जाएंगी।
कार्यक्रम स्थल के पास वाहनों से लोगों को उतारने की अनुमति नहीं होगी, बल्कि पार्किंग से लोगों को उतर कर पैदल कार्यक्रम स्थल आना होगा।
ट्रैफिक कंट्रोल करने रूट प्लान
30 सितम्बर को साइंस कॉलेज मैदान (सरकंडा) बिलासपुर में नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसमें भारी संख्या में लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है। इसको देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था किया गया है।
कोरबा-सीपत से आने वाले लोग के वाहन मोपका तिराहा, छठ घाट पुल, गुरु नानक चौक या आर.के.नगर तिराहा से लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे। मोपका से सरकंडा की ओर जाने वाले वाहन आर.के.नगर तिराहा से अपोलो रोड चिंगराज ,शनीचरी,अमरैया चौक, रामायण चौक, चातीडीह चौक,मुक्तिधाम रोड सीपत चौक से सरकंडा रोड में शामिल होंगे।
सरकंडा से मोपका की ओर जाने वाले वाहन सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड या चटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरिया चौक ,शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आर.के. नगर तिराहा होते हुए मोपका का रोड में शामिल होंगे। रतनपुर कोनी की ओर से आने वाले लोगों के वाहन तुर्कडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु का उपयोग कर सकरी मंगल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे
पार्किंग व्यवस्था
रायपुर रोड एवं जिला मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले एनएच से सकरी बाईपास से सेंदरी दुर्गा तुर्काडीह होकर शहर प्रवेश कर, महामाया चौक होते हुए,अशोक नगर कछवाहा क्रिकेट अकादमी में अपना वाहन पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कोरबा एवं जीपीएम,रतनपुर,पाली, कटघोरा की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंडरी तुर्काडीह,महामाया चोक होते हुए, अशोक नगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी में वाहन पार्किंग करेंगे।
जिला जांजगीर सारंगढ़, रायगढ़, सीपत से आने वाले वाहन महमंद ,गुरु नानक चौक, मोपका तिराहा, आर. के.तिराहा होते हुए बहतराई स्टेडियम, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिजौरी स्कूल मैदान में पी-03,04,05,06 अपना वाहन पार्किंग करेंगे।
शहर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन एवं प्रिंट ,सोशल मीडिया के पत्रकार बंधु के लिए आने वाले वाहन पी-02 खेल परिसर (थाना सरकंडा के सामने वाले मार्ग) में अपने कार वाहन पार्किंग कर सकेंगे।
सीएमपीडीसी मैदान में व्हीआईपी कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जाएगा। भारी वाहन एवं बिल्डिंग मटेरियल संबंधी समस्त वाहन वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।