मोदी की सभा में पत्रकारों से दूरी क्यों ?

बिलासपुर //  आज 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की साइंस कॉलेज मैदान में होने वाली परिवर्तन संकल्प सभा में शामिल होने वाले हैं. इस सभा को सफल बनाने में प्रदेश भाजपा की टीम पूरी ताकत झोंक दी है. आप जानते हो कि इस टाइप की सभा तब सफल होती है जब इसमें हर वर्ग के लोग ज्यादा से ज्यादा शामिल होते हैं.

इस तरह के कार्यक्रमों में मीडिया भी शामिल होती है और उनका रोल भी अहम होता है. आयोजक भी चाहते हैं कि हमारे कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा मीडिया कवरेज मिले और उनके अतिथि भी खुश रहें।

पर यहाँ मामला अलग ही है, आपको जान कर हैरानी होगी कि आज के मोदी की सभा मे SPG (स्पेशल् प्रोटेक्शन् ग्रुप) के कहने पर जनसंपर्क कार्यालय ने डिजिटल मीडिया को पास जारी नहीं किया है या यहां यह भी कहा जा सकता है कि SPG नहीं चाहती है कि न्यूज़ पोर्टल से जुड़े पत्रकार इस सभा मे शामिल हो.

जबकि भाजपा नेता चाहते हैं कि डिजिटल मीडिया भी शामिल हो; क्योंकि उनको मालूम है कि डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार वोटर भी हैं. नेताओं को मालूम है कि वोटरों को नाराज करने का परिणाम और वे इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहती है जिससे उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *