राष्ट्रीय विश्व हिंदू संगठन अपनी स्थापना के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण करने पर 11वीं वर्ष में प्रवेश किया जिसको लेकर उसलापुर स्थित चंद्रानी टाइल्स में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसे कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित थे छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि हमारा संगठन भारत में 11 लाख सदस्यों से युक्त हो चुका है इसे और भी आगे लगातार बढ़ाने का काम चल रहा है आने वाले दिनों में हमारा संगठन 45 करोड़ तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा संगठन कुछ खास उद्देश्य के लिए काम कर रहा है जिसमें मुख्य है पहला भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना, दूसरा राम मंदिर की तरह मथुरा, काशी, वृंदावन में भी मंदिर का निर्माण करना है, और हिंदुओं में एकता का निर्माण कराना है। जब तक हमारा यह संकल्प पूरा नहीं हो जाता हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं हमारा संगठन इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सह प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पंडित नीरज भूषण मिश्रा, जिला विधि प्रभारी प्रार्थना खंडेवाला, जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर, आयोजन अध्यक्ष अशोक अग्रहरि, आयोजन नियंत्रक यश मिश्रा तथा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।