ग्रामीणों को एक छत के नीचे मिलीं शासकीय योजनाओं की सुविधाएं 90 से अधिक ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाएं वितरित


बिलासपुर // शासन की जनजातीय विकास योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के उद्देश्य से कोटा ब्लॉक के ग्राम जोगीपुर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जागरूकता एवं संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पंचायत भवन जोगीपुर में आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, आदिवासी विकास विभाग, सहकारी बैंक, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, लाइवलीहुड मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अनेक विभागों ने संयुक्त रूप से अपनी सेवाएं दीं।
शिविर में ग्रामीणों के लिए बहुआयामी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। 90 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं। शिविर में 4 नए आधार कार्ड बनाए गए, वहीं 32 कार्डों का अद्यतन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 6 ग्रामीणों ने आवेदन किया। शासन की। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं जैसे राशन कार्ड, पेंशन, शौचालय, पीएम आवास, महात्मा गांधी नरेगा, वनाधिकार पट्टा, उज्ज्वला योजना इत्यादि की जानकारी दी गई। शिविर की विशेष बात यह रही कि सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गईं, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिली और उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय के जरिए शिविर को प्रभावी बनाया गया है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर तहसीलदार रतनपुर सुश्री शिल्पा भगत, सरपंच श्री कमल सिंह अरविन्द, जोगीपुर के पंचगण व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर सरपंच भैंसाझार श्री चंद्रपाल उइके, पंच श्री चंद्रशेखर उइके भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *