डॉ मुखर्जी ने दी राष्ट्रहित में अपने जीवन की आहुति: दीपक सिंह अखंड भारत की नींव रखने वाले महान चिंतक को किया गया नमन


बिलासपुर :— जनसंघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के विचार पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उश्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया पुराना बस स्टैंड स्थित डॉ मुखर्जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि देकर उनके मूलभूत सिद्धांतों को दोहराया गया बीजेपी के प्रणेता पुरुष माने जाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विशेषकर कश्मीर के संदर्भ में याद किया जाता है जिन्होंने अखण्ड राज्य की वकालत करते हुए जीवन पर्यन्त कश्मीर में लागू धारा 370 का विरोध करते हुए एक प्रधान एक निशान और एक विधान का नारा दिया आज बिलासपुर जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरसते हुए बारिश के बीच डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके राष्ट्रवादी सिद्धांतों का अनुकरण करने की शपथ ली

*कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि-तोखन साहू*

भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि इतिहास में ऐसे विरले ही उदाहरण देखने को मिलेंगे जिन्होंने राष्ट्र की अस्मिता के खातिर अपने व्यक्तिगत हितों को नज़र अंदाज किया हो उस समय जब पूरे देश में एक ही पार्टी का बोलबाला था ऐसी परिस्थितियों में नेहरू सरकार की नीतियों से असहमत होने का आशय अपने राजनीतिक हितों की बलि देना ही था किन्तु डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की परवाह किए बगैर नेहरू सरकार से अलग होने का निर्णय लिया और उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा देते हुए कश्मीर को भारत का अभिभाजित अंग बनाने की मुहिम में लग गए कौन है वे जीवन पर्यंत पंडित नेहरू कि कश्मीर नीति का विरोध करते रहे कश्मीर में परमिट वीजा का विरोध करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और संदिग्ध परिस्थितियों में जेल के भीतर ही उनकी मृत्यु हो गई परंतु
उनके कालजयी स्वर को मृत्यु भी परास्त नहीं कर सकी और यही कारण है कि देश में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही 5 अगस्त 2019 को इस अलगाववादी धारा को समाप्त कर दिया और ऐसा कर के प्रधानमंत्री मोदी जी ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी

*संविधान विरोधी कांग्रेस की मानसिकता आपातकाल वाली-सुशांत शुक्ला*

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि डॉ मुखर्जी आजाद भारत में राष्ट्र हित के खातिर बलिदान देने वाले पहले योद्धा हैं जिन्होंने आपातकाल मानसिकता वाली कांग्रेस की दमनकारी नीतियों का विरोध करने का साहस किया और यह कारण है कि आज भी उनके मृत्यु पर रहस्यों का पर्दा पड़ा हुआ है आज देश जानना चाहती है कि संविधान की दुहाई देने वाली किस हैसियत से कश्मीर में दो संविधान की वकालत करती है धारा 370 की आड़ में कश्मीर के दलितों को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस आज किस अधिकार से लोकतंत्र की बात करती है कांग्रेस ने धारा 370 के बहाने से दलितों को सरकारी नौकरियों से वंचित रखा आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए हमे गर्व की अनुभूति होती है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर कश्मीर में उत्पीड़न झेल रहे दलितों वंचितों के हित में आवाज उठाई

*डॉ मुखर्जी अखण्ड गणराज्य के प्रणेता पुरुष-दीपक सिंह*

सभा को जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश में जब जब अखण्ड राज्य की बात होगी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हमेशा याद किया जाएगा उन्हें अखण्ड गणराज्य के प्रणेता पुरुष कहा जाता है वे ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने पण्डित नेहरू कि विघटनकारी नीतियों को देश के सामने उजागर किया आज कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है जिसका सारा श्रेय डॉ मुखर्जी को जाता है
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *