पाली हाई स्कूल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन नवप्रवेशी बच्चों को तिलक व मिठाई से किया गया स्वागत, किताबें भी वितरित


कोरबा/पाली :— नगर पंचायत पाली स्थित हाई स्कूल प्रांगण में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, इस दौरान नवप्रवेशी बच्चों को उपस्थित अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर,मुंह मिठा करा गया साथ ही किताबों का वितरण भी किया गया, आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नपं उपाध्यक्ष लखन प्रजापति ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविलास जायसवाल ने कहा कि शिक्षा सही जीवन शैली के साथ साथ शिक्षित समाज के लिए अति आवश्यक है बच्चे अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के बताए मार्ग पर  चलकर एक सफल व्यक्तित्व बन सकते है, आयोजन को पार्षद एवं पी आई सी मेंबर शिक्षा विभाग श्री मति ज्योति उईके, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग पुरुषोत्तम टेकाम, पार्षद प्रतिनिधि दीपक शर्मा,पार्षद गीता शुक्ला, पार्षद सुनील साहू,पार्षद भूपेंद्र कुर्रे ने भी संबोधित किया और शाला नवप्रवेशी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू, नोडल अधिकारी मनोज सराफ,रामगोपाल जायसवाल,गौतम शर्मा, ए के कांत,श्रीमती नलिनी मुले,प्रधान पाठक श्रीमती रीता तांडी,फूल साय देवांगन,बसंत कुमार आर्मी सहित संकुल भर के शिक्षक शिक्षिकाएं,अभिभावकगण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे,आयोजन के दौरान सफल मंच संचालन व्याख्याता पी के साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *