छत्तीसगढ़/कोरबा :— जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक अधंजली शव मिलने की खबर सामने आया । घटना की सुचना मिलते बांकीमोंगरा पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे , और डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को सुचना दिया गया । यहां मामला बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत सोमवारी बाजार शिव मंदिर के पीछे एसईसीएल कॉलोनी क्षेत्र का है ,जहां क्वार्टर के पीछे लाईन में शव मिला । कुछ समय बाद फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड घटनास्थल पहुंचने पर जांच प्रारंभ किया गया । वहीं डॉग बाघा घटनास्थल से मृतिका के घर ( क्वार्टर नंबर M/29 ) व वापस घटनास्थल पहुंचा । जिस जगह पर शव मिला है वहां से मृतिका की घर ( क्वार्टर ) नंबर M/29 लगभग 50-100 मीटर की दूरी पर है । मृतिका की पहचान गीताश्री विश्वास पति स्वर्गीय अर्जुंद नाथ विश्वास उम्र लगभग 70-75 वर्ष के रुप में हुई है । मृतिका अपने घर ( क्वार्टर नंबर M/29 ) में अकेली रहती थी । मृतिका के पुत्र बिलासपुर में नौकरी करते हैं , जिसे आसपास के निवासियों के द्वारा सुचना दिया गया । फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जांच किया गया जिसमें संभावित मृतिका ने खुद आग लगाकर आत्महत्या की है । फिलहाल यहां स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि मृतिका ने खुद आत्महत्या किया है या मामला कुछ और , जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा ।