बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम, घोरामार में अतिक्रमण हटाओ अभियान सफल


बिलासपुर // कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तखतपुर के मार्गदर्शन में बेजा कब्जा मुक्त बिलासपुर हेतु तहसीलदार तखतपुर, राजस्व निरीक्षक बेलपान एवं हल्का पटवारी ग्राम घोरामार के द्वारा तहसील तखतपुर के ग्राम घोरामार में शासकीय भूमि के अतिक्रमण किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार पंकज सिंह के द्वारा हल्का पटवारी ग्राम घोरामार से शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा की जांच कराई गयी जिसमें 10 लोगों के द्वारा अतिक्रमण किये जाने की जांच सही पाये जाने के उपरांत सभी दस लोगों के विरूद्ध न्यायालय में अतिक्रमण के प्रकरण दर्ज कर उनसे जवाब लिया गया। सभी से जवाब प्राप्त करने के उपरांत उनके विरूद्ध शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने का आरोप सिद्ध होने पर उनके विरूद्ध अतिकमणित शासकीय भूमि से बेदखल किये जाने का आदेश पारित किया गया। पारित आदेश का कियान्वयन हेतु 18 जुलाई को सवेरे 11बजे से ही शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य लागों के द्वारा अतिक्रमण किये जाने के नियत से मिट्टी डालकर बेजा कब्जा किया गया था, उसे भी समतलीकरण किया गया। तखतपुर तहसीलदार पंकज सिंह के द्वारा ग्राम में पुनः बेजा कब्जा नहीं किये जाने हेतु ग्रामवासियों को समझाया गया एवं कहा कि शासकीय भूमि की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *