बांकी मोगरा:— कोरबा जिले के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंखा दफाई बायपास मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात भारी वाहन ने तेज रफ्तार में एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का सिर पहियों के नीचे बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बांकी मोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।