प्रणय मिश्रा द्वारा
बांकी मोगरा :— ग्राम मोगरा के आत्मानंद हाई स्कूल के पास स्थित नारायण किराना स्टोर में बीती रात चोरी की वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात चोर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान से नकदी व रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।
दुकान संचालक का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन गश्त और चौकसी का दावा करने वाला पुलिस प्रशासन अब तक नाकाम साबित हो रहा है। घटना वाली रात भी इलाके में किसी तरह की पुलिस पेट्रोलिंग न होने की बात सामने आई है। ज्ञात हो मोगरा क्षेत्र में आए दिन गांजा खोरी और अन्य नशे की आदत के कारण ,चोरी की घटनाएं बढ़ गई है, चोरी किए गए सामनों में हीटर नगदी खाने का सामान चावल इत्यादि समान चोरी हुआ है