मोर तिरंगा – मोर अभियान एवं घर-घर तिरंगा कार्यशाला बैठक बांकीमोंगरा मंडल में सम्पन्न

प्रणय मिश्रा द्वारा

बांकीमोंगरा :— सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, गेवरा बस्ती में भारतीय जनता पार्टी बांकीमोंगरा मंडल द्वारा “मोर तिरंगा, मोर अभियान” एवं “घर-घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रेरणादायक कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना, स्वतंत्रता संग्राम के महापुरुषों के योगदान को याद करना और हर घर तिरंगा लगाकर राष्ट्र गौरव का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रीय गीत के साथ हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नारायण सिंह ठाकुर (पूर्व जिला उपाध्यक्ष, कोरबा) ने कहा कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक बांकीमोंगरा मंडल के प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है। साथ ही सभी बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलकर विशाल तिरंगा यात्रा निकालेंगे, जिसकी तिथि संयुक्त बैठक में तय होगी। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति को प्रेरित करेगी, बल्कि जनता को जनहितैषी विकास योजनाओं की जानकारी भी देगी।

बैठक में विशेष रूप से **तुलसी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, पूर्व एल्डरमैन अजीत केंवट, पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा, पूर्व मंडल महामंत्री हनुमान पांडे, मुकुल कर्ष, विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर, लखन राठौर, श्रीमती सुनीता पाटले, विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा, मंडल महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास, सालिक राम दुबे, सुंदर बंजारे, मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मंडल मंत्री रितेश अग्रवाल, प्रणय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ठाकुर जी ने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश और प्रदेश, जिला व खंड स्तर से मिले मार्गदर्शन के अनुरूप कार्यक्रम को भव्यता से सफल बनाया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *