छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की पहली बैठक संपन्न

बिलासपुर :–आज दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की पहली बैठक पुराना प्रेसक्लब ईदगाह चौक बिलासपुर में आयोजित की गई।बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी सहित जिला एवं संभाग के सदस्य साथी शामिल हुए बैठक में सर्वप्रथम संगठन के विधिवत पंजीयन श्रम विभाग रायपुर में होने की जानकारी देते हुए आपस में बधाईयां दी गई।सभी पत्रकार साथियों को प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी द्वारा एकजुटता एवं संगठन को मजबूत बनाने का आग्रह किया गया और प्रदेश पदाधिकारियों का नाम भी बताया गया कुछ पदाधिकारियों का नाम आगामी बैठक में घोषित किया जाएगा। पूरे प्रदेश में 42 पदाधिकारी होंगे।बैठक में बताया गया कि आगामी 13 अक्टूबर को चांपा में संगठन का पहला पत्रकार सम्मेलन का आयोजन जैजैपुर इकाई के द्वारा किया जा रहा है इसमें पत्रकार साथियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

            इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रकाश चंद अग्रवाल प्रदेश महासचिव, सहित पंकज खंडेलवाल,विनय मिश्रा,उमाकांत मिश्रा,मनोज श्रीवास्तव,राजेंद्र यादव, राजेंद्र कश्यप, सुरजीत चावला, अखिल वर्मा, ब्रजेश बाजपेई,हीराणी राव सदाफले, मुकेश कुमार शर्मा,व्ही. रामचन्द्र राव, आमिर खान, कमलेश लव्हात्रे, गौतम बालबोंदरे, संतोष मिश्रा,नीरज शुक्ला,अनुज श्रीवास्तव,कमल डुसेजा,भुषण प्रसाद श्रीवास,अजय साहु, प्रभात राय,आर. के. सक्सेना, भूपेंद्र पांडे, संजय सिंह ठाकुर, प्रतिक मिश्रा, संतोष मिश्रा आदि पत्रकार जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *