प्रणय मिश्रा द्वारा
बाँकी मोंगरा :— बाँकी मोंगरा मंडल में आगामी तिरंगा यात्रा की तैयारी के संबंध में 10 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक शाम 6 बजे नवीन मंडल कार्यालय, विनायक स्कूल के सामने, बाँकी मोंगरा में हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा ने की।
बैठक में तिरंगा यात्रा प्रभारी एवं मंडल के कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व एल्डरमैन अजीत केंवट, महामंत्री अश्वनी साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल महामंत्री हनुमान पांडे, महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष सालिक राम दुबे, सुंदर बंजारे, मंडल मंत्री रितेश अग्रवाल, प्रणय मिश्रा, युवा मोर्चा नेता सूरज मिश्रा, निखिल सिंगोतीया, लोकनाथ ठाकुर, रूपेश पासवान, शिवपाल दास महंत, करण दास, श्रवण यादव, राकेश पटेल, रितेश सिंह, नकुल पटेल, प्रमोद सोना, सुधार से चौहान, बलिराम यादव, गौरी केवट, आशा केवट, पवन शर्मा, जितेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के अनुरूप कार्यक्रम को भव्यता से सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति और एकता का प्रतीक है, जिसे जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का कर्तव्य है।