कोरबा,कटघोरा:— छत्तीसगढ़-कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयपुर में स्थित पटवारी हल्का नंबर 1 जिसमें आसपास के गांव मोहनपुर आंछीदादर घुंचापुर अमर पुर आदि गांव आश्रित है जिसमे अधिकतर आदिवासी लोग रहते हैं जिनका मुख्य कार्य कृषि कार्य पर निर्भर रहता है इन भोले भाले लोगों को लूटने एवं सौदेबाजी करने के लिए पटवारी अंकित द्विवेदी द्वारा कार्यालय के सामने अपने खास आदमी जो भोले भाले इन आदिवासी किसान लोगों के साथ सौदेबादजी यह लेनदेन बात करने के लिए उस आदमी का मोबाइल नंबर है जहां पर पटवारी अंकित द्विवेदी का मोबाइल नंबर होना चाहिए कोई किसान पटवारी कार्यालय अपने काम को लेकर जैसे जमीन संबंधी नामांतरण ,फौती ,आपसी बंटवारा ,जाति निवास ,आदि कार्य के लिए कार्यालय पहुंचता है ,तो यदि पटवारी नहीं मिलने से इस 9516203412 मोबाइल नंबर से संपर्क किया जाता है तो उसका आदमी जो लेनदेन के लिए बात करता है और मैं पटवारी बोल रहा हूं बताओ क्या काम बोलकर
और आसपास के ग्रामीण किसनों एव आदिवासियों को पटवारी द्वारा लूटा जा रहा है ऐसे पटवारी का खिलाफ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की किसान एवं आदिवासी लोग भारी गुस्से में है और उनके खिलाफ जिला कलेक्टर और प्रदेश के राजस्व मंत्री से शिकायत करने की योजना बना रहे हैं और मांग कर रहे है की ऐसे पटवारी को तत्काल यहां से हटाया जाए और पूर्व में पटवारी था उसको दोबारा यहां नियुक्त करने का आदेश दिया जाए ।