बिलासपुर :— महालेखाकार कार्यालय रायपुर और कोषालय बिलासपुर के द्वारा जिले के कुल 55 लंबित जीपीएफ माइन्स बैलेंस के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय पर जिला कोषालय में आयोजित किया जाएगा। ज्यादातर मामले स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से संबंधित हैं।वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बसंत गुलेरी ने जिले के संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं और संबंधित दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होने को कहा है ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जा सके।