संभागीय चुनाव प्रभारी रंजन पटेल ने ली भाजपा की बैठक

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का चुनावी अभियान जोर पकड़ने लगा है पार्टी ने अपनी बैठक और प्रवास कार्यक्रम तेज कर दी है बिलासपुर संभाग में चुनाव प्रभारी के रूप में उड़ीसा प्रांत के महामंत्री संगठन श्री रंजन पटेल की नियुक्ति की गई है जो विगत चार पांच दिवस से संभाग में प्रवास पर हैं उनके द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत की उपस्थिति में बिलासपुर जिला के भाजपा कार्यालय में छहों विधानसभा के प्रभारियों,विधानसभा के संयोजकों ,भाजपा मंडल संगठन प्रभारी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष व मण्डल के महामंत्रियों की बैठक लेकर प्रत्येक विधानसभा के मंडलवार स्थिति की जानकारी ली , उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए साथ ही प्रत्याशी घोषित हुए विधानसभाओं में चुनावी दृष्टि से बनाए गए कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा किए

 

इस अवसर पर मोहित जायसवाल महामंत्री भाजपा तिलक साहू अवधेश अग्रवाल रामू साहू दीपमाला कुर्रे कृष्णकुमार कौशिक नरेंद्र शर्मा विधनसभा प्रभारी दुर्गा माहेश्वरी अजीत सिंह भोगल जुगल अग्रवाल अरविंद बोलर चंदू मिश्र संदीप दास धनंजय त्रिपाठी लक्ष्मी कश्यप जनक देवांगन बी आर महोबिया संतोष कश्यप त्रेतानाथ पांडे राजेश मिश्रा राजेंद्र रतौर राज्यवर्धन कौशिक रामनाथ तिवारी राजकुमार साहू तीर्थ यादव महाराज सिंह नायक दयाशंकर तिवारी नारायण गोस्वामी शंकर दयाल शुक्ला अमित तिवारी कमल कौशिक मनीष अग्रवाल जीतू साहू दारा सिंह योगेश्वर दुबे गंगा साहू मनहरण यादव रामलाल साहू सीनू राव प्रदीप कौशिक रामनिवास शास्त्री श्रीकांत सहारे श्याम लाल पटेल राधेश्याम मिश्रा निम्मा जीवनानी प्रवीर सेन डी के साहू शुलेश पांडे प्रकाश यादव हरि गुरुंग शेखर पाल लक्ष्मी नारायण कश्यप अमित चतुर्वेदी नैन लाल साहू संतोष तिवारी सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *