बिलासपुर // ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन लगातार प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा तैयार किया गया विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ आगामी 31 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से प्रसारित किया जाएगा जो छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन, माननीय केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की उपस्थिति और मार्गदर्शन में आयोजित होगा। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्व-सहायता समूह की दीदियाँ भी जुड़ेंगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को शासन की योजनाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है और दीदियों के संघर्ष और सफलता की कहानी सामने लाना है। ‘दीदी के गोठ’ के माध्यम से अलग अलग एपिसोड में महिलाओं की प्रेरक सफलता की गाथाएँ साझा की जाएंगी, ताकि अन्य महिलाएँ भी प्रेरित होकर स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की राह पकड़ सकें। आकाशवाणी के बिलासपुर केंद्र से एफ एम बैंड 103.2 मेगाहर्ट्ज पर इस प्रसारण को सुना जा सकता है इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग onlineradiofm.in पर भी रेडियो प्रसारण को सुना जा सकता है। रेडियो कार्यक्रम को सुनने के लिए गांवों और पंचायत स्तर पर भी व्यवस्था की जाएगी।